Skip to content

ROCE Kya Hai – Return on Caapital Employed

ROCE Kya Hai

Introduction

ROCE Kya Hai नमस्कार दोस्तों ! आज हम एक Important Financial Metric के बारे में बात करेंगे – ROCE, यानी की Return on Capital Employed. यह Metric Companies के Financial Health को Measure करने में हेल्प करता है और Investors को समझने में मदद करता है कि Company अपने Capital को किस तरह से Utilize कर रही है तो चलिए शुरू करते है | यह भी पढ़े Nifty 50 Mein Kitni Company Hai ?

ROCE Kya Hai ? Return on Caapital Employed

ROCE एक Financial Ratio है जो company के Profitability और Capital Utilization को Evaluate करता है किसका Basic Formula इस प्रकार है

यहां पर, “Operating Profit” Company के Operating Activities से आने वाला Profit /लाभ है, और “Capital Employed” वह amount है जो company ने अपने business operations के लिए invest किया है. जब आप इस Ratio को calculate करते हैं तो आपको एक Percentage मिलता है जो दिखता है Company ने अपने इन्वेस्ट किए गए Capital से कितना Return प्राप्त किया है |

ROCE का Importance

ROCE का प्रयोग करके investors और analysts कंपनी के financial performance को assess करते हैं. अगर ROCE अधिक है, तो यह indicate करता है कि कंपनी अपने Capital को Efficiently प्रयोग कर रही है और Profitable भी है. High ROCE का मतलब है कि Company अपने Invested Capital से बढ़िया Return generate कर रही है |

वहीं अगर ROCE Low इसका मतलब है कि Company अपने capital को Efficiently use नहीं कर पा रही है या फिर उसकी Profitability कम है. Low ROCE का मुख्य कारण अथवा Reason हो सकता है Capital Wastage, Operational Inefficiencies, या फिर कम Profitability.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *