Skip to content

शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें ? 2024 Share Market kaise start kare ?

Share Market kaise start kare नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करेंगे कैसे क्षेत्र की, चर्चा आजकल ज्यादातर लोग करते हैं- Share Bazar या Stock Market. अगर आप भी इस दुनिया में कदम रखना चाहते हैं और अपने पैसे को Smartly Invest ना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है यहां हम आपको बताने का प्रयास करेंगे कि शेयर बाजार में पहली बार शुरुआत कैसे करते हैं | Nifty 50 में इन्वेस्ट कैसे करें ? (How to Invest in Nifty 50)

Basic ज्ञान Share Bazar

  1. Basic ज्ञान Share Bazar शुरुआत करने से पहले आपको इस दुनिया के बेसिक ज्ञान को समझना होगा, Stocks, bonds, Mutual funds, और Market indices के Basic Concepts को समझना होगा. Internet सारे बहुत सारे आपको Resources मिलेंगे जिन्हें पढ़कर आप अपने Base को मजबूत कर सकते हैं |

Financial Goals

  1. Financial Goals सेट करें- पहले तो यह Decide करें कि आपका Investment का उद्देश्य क्या है. आप short-term मैं Invest कर रहे हैं या long-term के लिए ? इससे आप अपने Investment Strategy को खूब बेहतर तौर पर समझ पाएंगे. |

Risk Tolerance

  1. Risk Tolerance मालूम करे हर व्यक्ति का Risk लेने की कैपेसिटी अलग अलग होती है. आपको अपनी Risk tolerance को समझना होगा ताकि आप अपने रिस्क के अनुसार Investment कर सके. अगर आप High-Risk रिस्क ले सकते हैं तो High-Return भी देखने को मिल सकते हैं |

Demat & Trading Account

  1. Demat & Trading Account शेयर बाजार में trading करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट यह ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवाना पड़ेगा आप अपने किसी भी Reputed Brokerage Firm से अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं Online Platforms भी आपको यह सुविधा प्रदान करते हैं अभी तुरंत धन में अपना निशुल्क अकाउंट ओपन करने के लिए यहां क्लिक करें |

Fundamental & Technical Analysis Stock market

  1. Fundamental & Technical Analysis Stock market में Invest करते समय आपको Company के Financial Performance को Analyze करना होगा जिसे हम (fundamental analysis) कह सकते हैं. साथ ही Share का Price Movement देख कर उसकी Future Prediction भी निकालना जरूरी है जिसे हम (Technical Analysis) कह सकते हैं.

Diversification

  1. Diversification अपने पूरे Investment Portfolio को एक ही stock पर नहीं निर्भर करना चाहिए. अपने Investments को अलग अलग sectors में Diversify करें ताकि आपकी Investment पर होने वाले Risks भी काम हो सके |

Latest Market Updates Share Bazar

  1. Latest Market Updates Share Bazar में रहने के लिए आपको Market के Latest Updates पर भी कड़ी नजर बनाकर रखनी होगी. News, Quarterly Reports, और Market Trends क भी ध्यान रखना होता है. इससे आप सही समय पर सही Decision ले पाने में सक्षम होंगे |

SIP (Systematic Investment Plan)

  1. SIP (Systematic Investment Plan) अगर आप long-term के लिए invest कर रहे हैं SIP एक अच्छी Strategy हो सकती है इसमें Fixed Iintervals पर Fixed Amount Invest करते हैं, जो आपके Long-Term Goals की तरफ एक अगला कदम बढ़ाता है |

Learning Continuously Share Bazar

  1. Learning Continuously Share Bazar एक dynamic जगह है इसमें चलने वाले. Trends, Policies, और Economic Changes क्या हमेशा पता होना चाहिए. और हमेशा सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए |

Patience

  1. Patience स्टॉक मार्केट में Invest करते समय सबसे जरूरी और बहुमूल्य चीज है Patience. शेयर बाजार ups & downs मैं रहते हैं लेकिन आपको अपने Financial Goals के साथ Consistent रहना होगा दोस्तों हमेशा याद रखें की Investment अपने Risk के साथ आती है इसलिए सावधान रहे और हमेशा अपने, Financial Advisor की सलाह जरूर ले |

All the best!

5 thoughts on “शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें ? 2024 Share Market kaise start kare ?”

  1. Better strategy and path to teach someone from scratch.
    Ab tk maine kafi logo se seekha youtube videos dekhi, live stream pr rha hu but apke sath live me kaam krne ka sbse behtar result rha hai uske piche ki wajah h stoploss bhut chhota hi rhta tha hmesha or exit krne k liye risk reward favourable mil jata hai
    Investment and swing trades me ab tk profit hi chal rha h but me options me apke sath krna chahta hu. Kya ye sahi rhega ya fir swing hi krte chlu. Please guide kijiye or apse milke baat krne ka awsar kese milega uske bare me bhi btaiye
    Apke reply ki ummid rhegi
    Apka honhar shishya
    Rahul Singh
    +9195********

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *