Skip to content

Upcoming IPO in India, IPO List 2023 Yatharth Hospital

Upcoming-IPO-in-India,-IPO-List-2023-Yatharth-Hospital

Upcoming IPO in India, IPO List 2023 Yatharth Hospital, Upcoming IPO in August 2023, Initial Public Offering

स्वागत है आप सभी का Chhota Trader के महत्वपूर्ण ब्लॉक पोस्ट मैं जिसमें हम बहुत ही आसान भाषा में बताने का प्रयास करूंगा कि 2023 में आने वाले कुछ आईपीओ के बारे में जो निवेशक के लिए अत्यंत प्रॉफिटेबल हो सकते

IPO (Initial Public Offering)

किसी भी कंपनी के लिए ( चाहे वह निजी कंपनी हो या कोई सरकारी कंपनी हो ) शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले अपनी कैपिटल को बढ़ाने अथवा अपने विकास के लिए उसमें आर्थिक निवेश हेतु पब्लिक में ऑफर करती है वह एक मानक के अनुसार अपने प्रति शेयर का एक अनुमानित मूल्य का निर्धारण करती है जिसमें छोटे बड़े सभी निवेशक अपनी पूंजी निवेश करते हैं

2023 में आने वाले कुछ आईपीओ ( Upcoming IPO in August 2023 )

प्रतिवर्ष कई सारी कंपनियां अपने आईपीओ मार्केट में लाती हैं इस वर्ष भी कुछ निम्नलिखित महत्वपूर्ण कंपनियां अपने शेयर्स को बाजार में उतर रही हैं |

नया दौर मीडिया (Naya Daur Media) – जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है की नया दौर मीडिया एक डिजिटल मीडिया कंपनी है और यह लोगों को एक नई और विचार सील कंटेंट प्रोवाइड करने का प्रयास करती है कंपनी की विशेष बात यह है यह लोगों में एक नई तथा रुचिकर सामग्री उपलब्ध कराने का एक नया तरीका प्रयोग में लाती रहती है जिससे इसकी ग्रोथ दिन दूनी रात चौगुनी के हिसाब से हुई |

जल्द ही इस कंपनी के शेयर भी बाजार में देखने को मिलेंगे कंपनी की ग्रोथ के साथ निवेशक को भी एक अच्छा ग्रोथ का मौका मिल सकता है |

Axigo – इक्सिगो एक ऐसी कंपनी है जो अधिकांश लोगों मैं सुना या जाना होगा जी हां इक्सिगो कंपनी के द्वारा कई बार हम रेल टिकट, फ्लाइट टिकट, बस रिजर्वेशन, और होटल इत्यादि में अपनी बुकिंग कंफर्म करते हैं |

कंपनी अपने वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों के दिलों पर राज करती हैं और बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान करने का प्रयास करती है जो स्किन निरंतर ग्रंथ का मुख्य कारण है वर्ष के अंत तक इसका शेयर भी बाजार में आने वाला है जिसका अनुमानित इशू साइज लगभग 1600 करोड़ है |

यथार्थ हॉस्पिटल (Yatharth Hospital) फिलहाल यथार्थ हॉस्पिटल लोगों को मेडिकल लाइन की कंपनी है जैसा कि नाम से ही पता चलता है खानपान लोगों का रहन सहन प्राकृतिक व्यवहार को देखते हुए आने वाले समय में सबसे ज्यादा ग्रोथ मेडिकल सेक्टर का देखने को मिल सकता है |

आज IPO खुल चुका है आपके निवेश के लिए यह एक अच्छा मौका है निवेशक इसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, यथार्थ हॉस्पिटल (Yatharth Hospital) के बीड रेंज की बात करें तो 250 से 300 तक है साथ ही इसकी इशू साइज के बात करें तो इसका इशू साइज 495 करोड़ है एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम 500000 रुपए तथा 14300 निवेश कर सकता है न्यूनतम लॉज साइज 50 शेयर की है आज से ओपन हुआ यह आईपीओ की अंतिम तिथि 28 जून 2023 तक है एलॉटमेंट डेट 2 अगस्त है |

यदि आपका अलॉटमेंट किसी कारणवश नहीं हो पता है तो आपकी जमा की गई राशि 3 अगस्त से वापस होना शुरू हो जाएगी और यदि आपका अलॉटमेंट सफलतापूर्वक हो जाता है तो 4 अगस्त तक आपके शेयर आपके डीमैट खाते में होंगे भारतीय एक्सचेंज में इन शेयर्स की लिस्टिंग 7 अगस्त को हो जाने की सूचना है |

शेयर मार्केट की किसी भी प्रकार की जानकारी और सहायता के लिए आप हमारे ऑफिशल युटुब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं जहां पर आपको तमाम सारे फ्री लर्निंग मैटेरियल्स भी मिलेंगे सब्सक्राइब करने के लिए यहां पर क्लिक करें धन्यवाद |

उपरोक्त जानकारी गूगल तथा अन्य संसाधनों द्वारा प्राप्त की गई है किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए लेखक क्षमा प्रार्थी है यह लेख आपको शिक्षा प्रदान करने के लिए उपलब्ध कराया गया है

हमारा उद्देश्य शेयर/शेयर बाजार से संबंधित शैक्षिक और वित्तीय अवधारणाओं को सरल और आम जनता के लिए सुलभ बनाना है। हर वर्ग जो इसे जुए का नाम देकर शेयर बाजार में प्रवेश करने से डरता है, उसे शुरू से अंत तक पूरी जानकारी दी जाएगी। यहां हम अपने अनुभव, जो संक्षिप्त हो सकते हैं, आपके साथ व्यंग्यात्मक और कठोर शब्दों और अत्यंत ईमानदारी के साथ साझा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *